डलहौजी में आज निकलेगा स्वच्छता का कारवां

By: Apr 23rd, 2019 12:05 am

डलहौजी—पर्यटन नगरी डलहौजी को स्वच्छ शहर बनाने के लिए मंगलवार को प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल के स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अलावा कई समाजसेवी संगठन एक मंच पर एकत्रित होंगें। मंगलवार को दिव्य हिमाचल के बनैर तले शहर में रैली निकालकर जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, वहीं साफ-सफाई के कार्य को भी अंजाम दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के डलहौजी में आयोजित होने वाली दूसरी स्वच्छता रैली को लेकर डलहौजी के लोगांे में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिव्य हिमाचल टीम ने शहर के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और स्वयंसेवी संगठनों को रैली का हिस्सा बनने को लेकर न्योता दिया। डलहौजी में मंगलवार को स्वच्छता रैली की शुरुआत गांधी चौक से होगी। गांधी चौक पर एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। स्वच्छता रैली गांधी चौक से आरंभ होकर गर्म सड़क व सुभाष चौक से होती हुई बचत भवन परिसर के बाहर जाकर समाप्त होगी। शहर के विभिन्न पड़ावों से स्वच्छता अपनाने का आह्वान करते हुए जागरूकता रैली के दौरान साफ-सफाई भी की जाएगी। इस स्वच्छता रैली में नगर परिषद डलहौजी के अधिकारी व कर्मचारी भी हिस्सा बनेगें। बचत भवन में रैली के समाप्ति के मौके पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ दिलाने की रस्म एसडीएम डा. मुरारी लाल अदा करेंगें। सोमवार को दिव्य हिमाचल की टीम ने शहर का भ्रमण करके दुकानदारों से भी रैली में उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा। बहरहाल, डलहौजी में मंगलवार को प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा शहर में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई अपनाने को प्रेरित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App