डीएवी कालेज होशियारपुर में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

By: Apr 23rd, 2019 12:01 am

होशियापुर -डीएवी कालेज होशियारपुर में ‘सुंयक्त राष्ट्र के 2030 के विकास लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भारत’ विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं वेबिनार का आयोजन डा. अनूप कुमार (अध्यक्ष मैनेजिंग कमेटी), डीएल आनंद (सचिव) की अध्यक्षता तथा डा. नीरजा ढींगरा (प्रिंसीपल) एवं प्रो. कपिल चोपड़ा (आयोजन सचिव) के मार्गदर्शन में हुआ। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा करवाई गई संगोष्ठी ने सात देशों, आठ राज्यों के 127 शोधार्थियों तथा विशेषज्ञों ने भाग लिया। प्रो. कपिल चोपड़ा ने संगोष्ठी के मूल विषय तथा उपशीर्षकों पर विस्तृत जानकारी दी। डा. अनूप कुमार ने माना कि प्रत्येक व्यक्ति, देश अथवा कौम के लिए विकास की परिभाषा तथा विकास के संकेतों में भिन्नता होती है। संगोष्ठी में मुख्यातिथि इंजीनियर एमपी सिंह ने न्यूरोप्लास्टिसिटी पर अपने विचार रखे। अध्यक्षीय भाषण में विपन सैणी (उपकुलपति, एमएएम यूनिवर्सिटी सोलन) ने आयुर्वेदिक प्रणाली को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में चलाए गए अलग-अलग तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डा. जसवीरा अनूप मिन्हास, डा. राजीव शर्मा, डा. जश्नदीप सिंह , डा. वर्षा महिंद्रा ने की। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App