ड्राइवर की लापरवाही तेज रफ्तार से हादसा

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

 बनीखेत —पठानकोट एनएच मार्ग पर शनिवार शाम हुए बस हादसे की आरंभिक वजह चालक की तेज गति से ड्राइविंग व लापरवाही बताई गई है। पुलिस ने बस चालक प्रकाश चंद के खिलाफ डलहौजी पुलिस थाना में भादंसं की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि हादसे की सही वजह का पता विस्तृत जांच के बाद चल पाएगा। पुलिस में दर्ज शिकायत में एक शिकायतकर्ता ने कहा है कि प्रकाश चंद शनिवार शाम पठानकोट से बस लेकर डलहौजी की ओर आ रहा था। इसी दौरान पंजपुला के पास अचानक बस ढलान से लुढ़ककर नीचे नाले में जा गिरी। यह हादसा बस चालक प्रकाश चंद की लापरवाही व तेज ड्राइविंग के कारण हुआ है। शिकायतकर्ता के ब्यान के आधार पर ही पुलिस ने बस चालक के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि पठानकोट एनएच मार्ग पर पंजपूला के पास हुए इस बस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बस हादसे में घायल कई लोगों की हालत अभी भी काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने  मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App