तमिलनाडु को नागपुर से संचालित नहीं होने देंगे : राहुल

By: Apr 12th, 2019 5:18 pm
 

Image result for RAHUL GANDHIकृष्णागिरि – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि तमिलनाडु के लोगों का संचालन कभी भी नागपुर से नहीं होने दिया जाएगा और यहां के लोगों का शासन राज्य से ही होगा तथा द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन नये मुख्यमंत्री होंगे। श्री गांधी ने 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सेक्युलर प्रोग्रेसिव एलायंस (एसपीए) के उम्मीदवारों के समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री श्री स्टालिन ही होंगे। श्री गांधी ने कहा, “हमारा गठबंधन तमिलनाडु के लोगों के लिए है क्योंकि कांग्रेस और द्रमुक दोनों ही सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, स्वतंत्रता, न्याय और अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करती हैं।” श्री गांधी ने कहा कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है और वह कभी राज्य के लोगों को नागपुर से संचालित नहीं होने देंगे। तमिलनाडु का शासन राज्य से ही होगा श्री स्टालिन ही नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों, विधायिका में 33 प्रतिशत आरक्षण के पार्टी के वादे को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “केन्द्र में सरकार बनने के बाद हम महिलाओं को लोकसभा, राज्य सभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने जा रहे हैं।”  श्री गांधी ने भाजपा नीत सरकार पर राज्य के लोगों के खिलाफ नफरत की राजनीति में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेंगे। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने हर देशवासी के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए डालने का वादा किया था लेकिन वह जानते थे कि यह संभव नहीं है और यह जानता चाहता हूं कि प्रत्येक देशवासी के खाते में वास्तव में कितनी धनराशि डाली जा सकती है। उन्होने कहा,“ मैं वास्तव में बड़े सिद्धांत नहीं चाहता हूं बल्कि वास्वतिक आंकड़े चाहता हूं और मैं देश की अर्थव्यवस्था को भी नष्ट नहीं करना चाहता हूं। मैं गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहता हूं और पिछले पांच वर्षों में श्री मोदी ने सिर्फ 15 लोगों के लिए ही सरकार चलाई है जिसमें उनके मित्र अनिल अंबानी, नीरव मोदी और अन्य लोग शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App