तीन साल…न तहसील, न ही बना पुल

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

नगरोटा सूरियां  —जवाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां के समीप गज खड्ड पर पुल व नगरोटा सूरियां में उपतहसील भवन बनाने के लिए फरवरी 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया था, लेकिन तीन वर्ष में इस पुल का एक इंच कार्य नहीं हुआ। न ही  उपतहसील के  भवन का कार्यालय का काम शुरू हो पाया, जहां पर तहसील का कार्यालय बनना था, जहां पर आजकल  कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे पंचायत जरोट, नगरोटा सूरियां के ग्रामीणों में भारी रोष और आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका जवाब देने को तैयार इस पुल के बनने से जवाली की दूरी करीब दस किलोमीटर कम हो जाएगी, लेकिन डेढ़ वर्ष हो गया भाजपा की सरकार को बने हुए एक पत्थर भी नहीं लग पाया। यहां तक कि जो शिलान्यास की फटकार लगी थी, उसका भी कोई अता-पता नहीं है, वह शिलान्यास पट्टिका एक बार आए तूफान से टूट गई। पंचायत जरोट के ग्रामीणों ने कहा कि हम आने वाले चुनावों में या तो बहिष्कार करेंगे या फिर नोटा भी दबा सकते हैं। गौरतलब है कि इस पुल का शिलान्यास तो कर दिया, लेकिन आज तक बजट का कोई प्रावधान नहीं हुआ। पर्यटन की दृष्टि से भी इस पुल का बनना बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि आगे की सड़क सारी बन चुकी है और यदि यह पुल बन जाता, तो दो पंचायतों के सैकड़ों गांव को इसका लाभ मिलता। आज भी इस पंचायत के लोगों को नगरोटा सूरियां आना होता है, तो इस गज खड्ड से पैदल होकर आते हैं और यदि बस में आना हो, तो करीब दस किलोमीटर घूमकर आना पड़ता है। यदि यह पुल बन जाए, तो इस गांव की दूरी केवल दो किलोमीटर रह जाती है। इस पुल के साथ नगरोटा सूरियां में उपतहसील कार्यालय का भी शिलान्यास किया गया था, लेकिन वहां पर भी एक ईंट तक नहीं लगी। इस विषय पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद चंद्र कुमार ने कहा कि हमने शिलान्यास किया था। बजट का प्रावधान भी रखा था, लेकिन सरकार बदल गई। अब भाजपा की सरकार है डेढ़ वर्ष हो गया। उन्होंने कुछ नहीं किया, जो हमने कार्य शुरू किए थे, उन कार्यों पर अपने नाम के फट्टे लगा रहे हैं। क्षेत्र के विधायक का कहना है कि बजट का प्रावधान करवाएं और कार्यों को शुरू करवाएं। नगरोटा सूरियां में कालेज का भवन बना है कांग्रेस ने बनाया है, जितने भी कार्यालय इस उपमंडल में बने हैं कांग्रेस की देन है भाजपा ने सिर्फ घोषणा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App