‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर हिमाचली विभूतियों को सम्मान

By: Apr 8th, 2019 12:06 am

हिमाचल हाई कोर्ट के न्यायाधीश चंद्रभूषण बरोवालिया और मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने प्रदान किए हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड

सुमन रावत को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

टीएमएसी -‘मिस हिमाचल-2019’ के ग्रैंड फिनाले में समाज में कुछ अलग हटकर करने वाली विभूतियों को कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चंद्रभूषण बरोवालिया व मुख्य सचिव बीके अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रैंड फिनाले के दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ ने 10 विभूतियों को ‘दिव्य हिमाचल एक्सिलेंस अवार्ड’ व एक विभूति को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया। इस दौरान सिरमौर के संजीव अत्री को श्रेष्ठ प्रेरक पुरस्कार प्रदान किया। संजीव अत्री ने छात्रों को टीम में शामिल कर ‘हैलो मोगीनंद’ रेडियो स्टेशन शुरू किया है। इसके अलावा शारीरिक अक्षमता को दरकिनार कर कामयाब कारोबारी बने सोलन के दीपक साहनी को श्रेष्ठ योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह सैकड़ों युवाओं को रोजगार देकर लोगों के लिए मिसाल बन चुके हैं। अमरीका-चीन में लोहा मनवाने वाले सिरमौर के चीते अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा को श्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड नवाजा गया। वहीं दाढ़ी के बाल से दमदार चित्रकारी कर देश-दुनिया में छा चुके धर्माशाला के मुकेश थापा को श्रेष्ठ चित्रकार का पुरस्कार मिला। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा से वंचित छात्रों को निशुल्क ज्ञान बांटने वाली ऊना की ईसपुर शिक्षा सुधार समिति श्रेष्ठ संगठन पुरस्कार, शिमला के जाने-माने साहित्यकार एसआर हरनोट को श्रेष्ठ रचनाकार पुरस्कार से सम्मानित किया। हिमाचल के लिए कुछ करने का संकल्प लेकर प्रशासनिक बागडोर संभालने वाले आईएएस जगदीश चंद्र शर्मा को श्रेष्ठ प्रशासक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जाना-माना चेहरा  कांगड़ा के जगविंद्र पटियाल को श्रेष्ठ पत्रकार का पुरस्कार, अरसे से गायकी में लोहा मनवा रहे चंबा के पीयूष राज को श्रेष्ठ संगीतज्ञ पुरस्कार, कुल्लवी शॉल-टोपी को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाले सत्य प्रकाश ठाकुर को श्रेष्ठ आर्थिक सुधारक तथा एक खिलाड़ी से प्रशासक के पद तक पहुंचीं सुमन रावत को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App