दुनिया की पहली थप्पड़ मारो प्रतियोगिता

By: Apr 23rd, 2019 12:05 am

रूस में हुई शुरुआत, स्पर्धा में खिलाडि़यों को बचाव की अनुमति नहीं

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी दूसरे आदमी को जोरदार थप्पड़ मारता जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि ऐसा किसी लड़ाई के दौरान नहीं, बल्कि एक चैंपियनशिप में हुआ। रूस में दुनिया की पहली पुरुष थप्पड़ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खेल में पुरुष एक-दूसरे को बार-बार थप्पड़ मारते हैं और ये साबित करने की कोशिश करते हैं कि सबसे ताकतवर कौन है। ये चैंपियनशिप रूस में होने वाली वार्षिक साइबेरियन पावर शो का एक हिस्सा है। इस अजीबोगरीब खेल के नियमों के अनुसार दो खिलाडि़यों को एक टेबल के विपरीत छोर पर खड़ा किया जाता है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी बारी-बारी से एक-दूसरे को लगातार थप्पड़ मारते हैं। उन्हें ये खेल जीतने के लिए विरोधी को तब तक थप्पड़ मारना होता है, जब तक कि दूसरा खिलाड़ी हार न मान जाए। प्रतियोगिता का दिलचस्प नियम ये है कि इस खेल में खिलाडि़यों को थप्पड़ का बचाव करने की अनुमति नहीं है। प्रतिभागियों को एक-दूसरे का सामना करके ही जीत हासिल मिल सकती है। इस चैलेंज का विजेता वो खिलाड़ी बनता है, जो लंबे समय तक थप्पड़ों का सामना कर पाता है। इस खेल का अंत तब तक नहीं होता है, जब तक दोनों में से कोई एक खिलाड़ी हार नहीं मान जाता है। इस चैलेंज का एक और दिलचस्प नियम ये है कि इस प्रतियोगिता में कोई भी समय सीमा नहीं है। अगर आप में थप्पड़ को सहन करने की शक्ति नहीं है, लेकिन तब भी आप खेलना चाहते हैं। इस स्थिति में खिलाड़ी को हारा हुआ माना जाएगा। ये वीडियो अब तक 12 हजार बार रीट्विट हो चुका है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल वासिली कामोट्सकी पुरुष थप्पड़ चैंपियनशिप के विजेता बन चुके हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को दो ताकतवर थप्पड़ मारने के बाद पुरस्कार राशि के रूप में 30000 रूसी रूबल जीते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App