देवताओं के आते ही स्वर्ग बना सुंदरनगर

By: Apr 11th, 2019 12:10 am

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शाही जलेब के साथ किया आगाज, एसपी ने किया शुभारंभ

सुंदरनगर -राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर का शुकदेव वाटिका में देव पूजन के साथ शुरू हुआ। पांच दिवसीय देवता मेले का शुभारंभ एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने किया। इस दौरान पुरुषों ने रंग-बिरंगी पगडि़यां धारण की और महिलाओं ने सिर पर लाल चुनरी ओढ़कर देवी-देवताओं के मेले में शिरकत करके शोभा बढ़ाई। परंपरा का निर्वहन करते हुए शुकदेव वाटिका में देवी-देवताओं के बैठने के लिए विशेष पंडाल बनाया गया था। हालांकि जैसे ही देवी-देवता पंडाल में पहंुचना शुरू हुए पंडाल भी छोटा पड़ता हुआ नजर आया। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शुकदेव वाटिका से मेला स्थल तक निकाली गई शाही जलेब की अगवाई की तथा देवता श्री मूलमाहूं नाग, देव कमरूनाग, देव बड़ायोगी सहित मेले में आए देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनियों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। पूजा-अर्चना के उपरांत एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने जवाहर पार्क में उपस्थित जन समूह को संबोधित  किया। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के देवता मेले में दूर- दूर से श्रद्धालु आस्था लेकर यहां आते हैं तथा देवी-देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मेले में नवरात्र पर्व के दौरान लोगों को एक साथ आए देवी- देवताओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, जिससे इस मेले का महत्त्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि यह भीड़ इस बात की गवाह है कि आज भी लोगों में अपने देवी-देवताओं के प्रति श्रद्धा व आस्था बरकरार है। उन्हांेने लोगों से देव संस्कृति को संजोए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर देवता मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम डा. अमित कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, तहसीलदार  उमेश शर्मा, डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह, एसएचओ गुरबचन सिंह, कमलकांत, बीडीओ मोहन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App