दो दिन तूफान संग बरसेंगे ओले

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

विभाग की चेतावनी, प्रदेश भर में कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, सोलन, सिरमौर व डलहौजी में दो दिन मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने राज्य के इन क्षेत्रों में 30 अप्रैल व पहली मई को तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। विभाग की चेतावनी के अनुसार राज्य के इन क्षेत्रों में तूफान की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे अधिक हो सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में चार मई तक मौसम खराब बना रहेगा। मैदानी इलाकों में 2-3 मई को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि चार मई को मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, हिमाचल प्रदेश में रविवार को मौसम साफ बना रहा। तेज धूप खिलने से राज्य के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर  शेष हिमाचल के तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य के कल्पा, ऊना, केलांग, सोलन, बिलासपुर व हमीरपुर के अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले हल्की गिरावट आंकी गई है, जबकि शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक का उछाल आया है। इससे राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को प्रचंड गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के चलते दिन के समय लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना का न्यूनतम पारा भी 15 डिग्री का आंकड़ा पार कर चुका है। राज्य में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल व पहली मई को तूफान, बारिश व ओलावृष्टि होगी। पहाड़ी क्षेत्रों में चार मई तक मौसम खराब रहेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App