दो लाख लेते धरा अफसर

By: Apr 21st, 2019 12:03 am

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर से दबोचे टैक्स कमीश्नर-चार्टर्ड अकांउटेंट

चंडीगढ़ –पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा आबकारी और कर विभाग के जीएसटी मोबाइल विंग होशियारपुर में तैनात सहायक आबकारी और कर कमिश्नर हरमीत सिंह और चार्टर्ड अकांउटेंट रमन सोंधी को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों काबू किया गया। सहायक आबकारी और कर कमिश्नर और चार्टर्ड अकांउटेंट को शिकायतकर्ता तारा सिंह निवासी गांव तलवंडी सलां, जिला होशियारपुर की शिकायत पर 2,00,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को अपनी शिकायत में बताया कि वह एक मैरिज पेलेस का मालिक है और उसकी तरफ  से पिछले 11 महीनों का जीएसटी न भरे जाने के कारण जुर्माने को सेटल करने के एवज में उक्त सहायक आबकारी कमिश्नर चार्टर्ड अकांउटेंट रमन सोंधी को बिचौलिया बनाकर उससे  सात लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है और उसके  द्वारा सहायक आबकारी कमिश्नर को तीन लाख रुपए पहली किश्त के तौर पर पहले ही अदा किए जा चुके हैं। विजिलेंस ने शिकायत की जांच-पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी सहायक आबकारी कमिश्नर हरमीत सिंह और चार्टर्ड अकांउटेंट रमन सोंधी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में दूसरी किश्त के दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त दोनों दोषियों के विरुद्ध जालंधर स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App