नकली किताबें बेचने पर कार्रवाई

By: Apr 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ में एनसीईआटी टीम ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ प्रशासन के सतर्कता विभाग व दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीमों ने गुरुवार को चंडीगढ़ में दो दुकानों में छापा मारा। इन दोनो दुकानो पर एनसीईआरटी की नकली; पायरेटिड किताबें बेचे जाने की शिकायत एनसीईआरटी को मिली थी। अधिकारियों के अनुसार दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक इन दुकानो के रिकार्ड खेगाले गए। सूत्रओं के अनुसार इस धन्धे में करोडों की हेराफेरी किए जाने का अनुमान है। बताया जाता है कि यह नकली किताबें उत्तरप्रदेश में बनती हैं व दुकानो में इन्हें औरिजनल किताबों के दाम पर ही बेचा जाता है। इन दल में डीएसपी दीपक यादव, सतर्कता विभाग की एसपी निहारिका भट्ट, व एनसीआरटी के अधिकारी शामिल थे।  प्रशासन के शिक्षा सचिव, सह-सचिव, बीएल शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एनसीईआरटी से दो अधिकारी आए आशुतोष मिश्रा, सतर्कता और सुरक्षा अधिकारी, एम विनोद कुमार दिल्ली से विशेष रुप से आए थे।

विभाग को मिली थी खुफिया जानकारी

सूत्रों के अनुसार एक सतर्कता टीम नई दिल्ली के एनसीईआरटी के विशेषज्ञों के साथ सेक्टर 22 में और चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में बुक डिपो में औचक निरीक्षण एक ही समय में कर रहे थे। अधिकारियों ने दावा किया कि एनसीईआरटी के विशेषज्ञों ने चेकिंग के दौरान एक बुक डिपो से 38 और अन्य डिपो से चार किताबें ली थीं, जो नकली की प्रतीत होती हैं। इन पुस्तकों को जब्त कर लिया गया है और उनकी प्रतिभा की जांच के लिए प्रकाशन विभाग एनसीईआरटी  भेजा जाएगा। प्रशासन के शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना था कि पिछले दस दिनों से उन्हें शहर में नकली किताबें बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App