नशे में बस दौड़ाता रहा ड्राइवर

By: Apr 1st, 2019 12:10 am

 रिवालसर —मंडी से दूसरा खाबू वाया रिवालसर रूट पर सायं कालीन चलने वाली एचआरटीसी बस को ड्राइवर ने नशे में धुत्त होकर मंडी से रिवालसर तक खूब दौड़ाया। इस दौरान सवारियों की सांसे अटकी रहीं। नशे के कारण सवारियों की जान जोखिम में डालते हुए बस को जैसे-तैसे रिवालसर तक तो पहुंचा दिया, परंतु उससे आगे गंतव्य तक नहीं ले जा पाया,  जिसके कारण सवारियों को पैदल या फिर टैक्सी के माध्यम से मजबूरी वश घर को जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार उपरोक्त रूट पर चलने वाली एसआरटीसी बस के ड्राइवर की इस हरकत की जानकारी पुलिस को बस में बैठी किसी सवारी ने  मोबाइल फोन के माध्यम से  दे थी कि उन्हें लग रहा है कि बस ड्राइवर नशे की हालत  है और वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा है। ड्राइवर ने दो अंब के पास बस को पैरापिट के साथ टकरा देने के कारण बस को क्षति भी पहुंचाई है, जिसमें बस के बंपर को नुकसान पहुंचा है। शिकायत के आधार पर बस के रिवालसर पहुंचते ही पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए ड्राइवर का रिवालसर सीएचसी अस्पताल में मेडिकल करवाया, जिसमें डाक्टर की रिपोर्ट के अनुसार ड्राइवर द्वारा शराब का नशा करने की पुष्टि हुई है। आरएम एचआरटीसी मंडी गोपाल शर्मा का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बस ड्राइवर के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा। मामले की पुष्टि रिवालसर पुलिस चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App