नहीं चलेगा बंद मोबाइल का बहाना

By: Apr 7th, 2019 12:02 am

पोषण अभियान में प्रदेश भर की आंगनबाड़ी वर्कर्ज को अब मिलेंगे पावर बैंक

 हमीरपुर –आंगनबाड़ी वर्कर्ज को मोबाइल के बाद अब पावर बैंक मिलेंगे। मोबाइल में बैटरी चार्ज न होने के कारण स्विच ऑफ होने का कोई बहाना नहीं चलेगा। पोषण अभियान के तहत पावर बैंक देने की योजना है। बहुत जल्द आंगनबाड़ी वर्कर्ज को पावर बैंक मिल जाएंगे। जिला स्तर पर पावर बैंक की खेप पहुंची है। चयनित किए गए आंगनबाड़ी वर्कर्ज को ही इसकी सौगात मिलेगी। आगामी समय में सभी को पावर बैंक मिल सकते हैं। पावर बैंक मिलने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ होने की बात विभाग स्वीकार नहीं करेगा। पोषण अभियान के तहत योजना की पूरी अपडेट रखने के उद्देश्य से पावर बैंक दिए जा रहे हैं। बता दें कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी वर्कर्ज को मोबाइल देने की योजना है। मोबाइल के माध्यम से आंगनबाड़ी में नौनिहालों को मिलने वाले भोजन सहित अन्य गतिविधियों की फोटो सहित डिटेल देनी होगी। मोबाइल के माध्यम से ही प्रतिदिन की रिपोर्ट देनी होगी। फोटो के माध्यम से भोजन सहित रहन-सहन का पूरा ब्यौरा प्रतिदिन विभाग को मिलेगा। रोजाना रिपोर्ट भेजने में आंगनबाड़ी वर्कर्ज मोबाइल में बैटरी न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे। इसके लिए अब इन्हें मोबाइल के साथ ही पावर बैंक देने की योजना है। पावर बैंक मिलने के बाद कहीं भी मोबाइल को चार्ज किया जा सकेगा। पोषण अभियान को पूरी तरह सफल बनाने में विभाग कोई कसर शेष नहीं छोड़ना चाहता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App