नालागढ़ के मुस्सेवाल स्थित लुब्रीकेंट कारखाने में चिंगारी ने बरपाया कहर

By: Apr 17th, 2019 12:20 am

उद्योग में आग से 25 लाख स्वाह

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत मुस्सेवाल स्थित लुब्रीकेंट के गोदाम में आग से  25 लाख रुपए  का सामान जलकर राख हो गया। आग इस कद्र भीषण रूप अख्तियार कर चुकी थी कि दमकल कर्मियों को करीब अढ़ाई घंटे आग पर काबू पाने में लगे, गनीमत यह रही कि आग की आसमान छूती लपटों को शैड की तरफ जाने से पहले ही काबू कर लिया गया वरना यह घटना विकराल रूप धारण कर सकती थी। बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना सोमवार रात उस वक्त घटी जब गोदाम के पास कुछ लोगों द्वारा बनाए गए स्क्रैब यार्ड में स्क्रैब को आग लगा दी गई, इसी बीच भड़की आग की चपेट में पटियाल लुब्रीकेंट का गोदाम भी आ गया।  जानकारी के मुताबिक   सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे  नालागढ़-रोपड़ रोड पर मुस्सेवाल स्थित पटियाल लुब्रीकेंट में आग लगी।  स्थानीय लोगों ने दमकल केंद्र को तुरंत इत्तलाह दे दी, लेकिन आरोप लग रहे हंै कि दमकल केंद्र से काफी देर बाद फायर टेंडर मौके पर पहंुचे। गोदाम से आग की लपटें उठती देख गोदाम मालिक हरबंस पटियाल सहित अन्य लोगों ने भी घटनास्थल का रुख किया और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुट गए। सोमवार रात तेज तूफान ने भी आग को भड़काने का काम किया, जिससे दमकल केंद्र बद्दी व नालागढ़ के फायर टेंडर को करीब अढ़ाई घंटे आग पर काबू पाने में लग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और बचाव कार्याें का जायजा लिया।  उधर पटियाल लुब्रीकेंट के मालिक हरबंस पटियाल ने एसडीएम नालागढ़ को आगजनी के इस मामले को लेकर एक शिकायत भी सौंपी है जिसके तहत गोदाम के बगल में मौजूद अवैध स्क्रैप यार्ड पर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने एसडीएम से इस सबंध में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि शिकायत आई है, उस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है । उधर, दमकल अधिकारी नालागढ़ ने बताया कि आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है जबकि करोड़ों की संपति बचा ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App