नाहन में स्वस्थ बनेगा बचपन श्री साई अस्पताल की नई पहल

By: Apr 23rd, 2019 12:05 am

नाहन—श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर नाहन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सोमवार 22 अप्रैल को नाहन के न्यू ईरा पब्लिक स्कूल से की गई। इस शिविर में न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के 100 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान श्री साई अस्पताल के चाईल्ड स्पेशलिस्ट एमबीबीएस, एमडी डा. प्रवीण महाजन द्वारा दो साल से 10 साल तक के बच्चों का चेकअप किया गया, जिसमें करीब 30 फीसदी बच्चों में खून की कमी पाई गई। वहीं चार फीसदी बच्चों में ओबेसिटी व 25 फीसदी बच्चों में इंफेक्शन की शिकायत सामने आई। इसके अलावा तीन फीसदी बच्चों में दिल से रोगों के लक्षण भी पाए गए। इन बच्चों की दिल की धड़कन सामान्य नहीं पाई गई। इस बारे में डा. प्रवीण ने बताया कि आमतौर पर बच्चों के दिल की धड़कन सामान्य रहती है, परंतु इतनी कम उम्र में धड़कनों का बढ़ना और कम होना बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। उनके माता-पिता को इस तरफ तुरंत ध्यान देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ दंत रोग विशेषज्ञ डा. आरूषी द्वारा बच्चों के दांतों की जांच की गई, जिसमें करीब 90 फीसदी बच्चों के दांतों में कीड़ा लगने की शिकायत पाई गई। इस दौरान बच्चों को चॉकलेट व मीठी चीजों के सेवन का कम करने की हिदायत दी गई। वहीं इस बारे में श्री साई अस्पताल के निदेशक डा. बेदी का कहना है कि आमतौर पर माता-पिता बच्चों की शिक्षा को लेकर अति सजग रहने लगे है। जब तक कि बच्चे को खांसी या बुखार न हो वे बच्चों के अंदर आ रहे शारीरिक बदलावों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते। इसलिए बच्चों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए स्कूलों में यह मुहिम चलाई जा रही है। वहीं न्यू ईरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल शाहिना आलम ने बताया कि यह एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार के कैंप स्कूलों में आयोजित किए जाने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App