पंजाब में कल भरें जाएंगे नामाकंन

By: Apr 21st, 2019 12:01 am

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा ने अफसरों को दिए जरूरी आदेश

चंडीगढ़ -मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस करुणा राजू ने लोकसभा मतदान के मद्देनजर पंजाब राज्य के समूह रिटर्निंग अफसरों (आरओ) को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा तैयार करवाए गए सुविधा पोर्टल संबंधी जानकारी दी। डा. राजू ने कहा कि उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन पत्र जमा करवाए जाने के तुरंत बाद नामांकन पत्र सुविधा पोर्टल और सीईओ पंजाब की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। डा. राजू ने कहा कि 22 अप्रैल को मतदान संबंधी नोटिफिकेशन जारी होते ही नामांकनों का कार्य आरंभ हो जाएगा इसलिए समूह आरओ यह निश्चित करें कि आरओ कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में नामांकन पत्र दाखिल करने आ रहे एक उम्मीदवार के साथ अधिक से अधिक तीन वाहन ही आ सकते हैं और एक उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आरओ के चेंबर तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समूह रिटर्निंग अधिकारी इस संबंधी जरूरी योग्य प्रबंध, जैसे कि मैनपावर, इंटरनेट कनेक्शन आदि पहले ही कर लें। उन्होंने समूह रिटर्निंग अफसरों को कहा कि अपलोड किए गए नामांकन पत्र को ईसीआई की वेबसाइट, सीइओ पंजाब की वेबसाइट, वोटर हैल्पलाइन वेबसाइट और सुविधा कैंडीडेट ऐप पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने समूह आरओ को फार्म-26 के फार्मेट सी-चार और सी-पांच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फॉर्म सी-चार में अपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार द्वारा अखबारों और टेलिविजन पर अपने अपराधिक पृष्ठभूमि बारे दिए गए इश्तिहारों के विवरण संबंधी रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाना है, जबकि सी-पांच के द्वारा राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की अपराधिक पृष्ठभूमि बारे पार्टी द्वारा अखबारों और टेलिविजन पर अपराधिक पृष्ठभूमि संबंधी दिए गए इश्तिहारों के विवरण संबंधी रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाना है। सीईओ ने ऐक्सपेंडीचर रजिस्टर डैश बोर्ड संबंधी भी जानकारी दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App