पर्यावरण को बचाना होगा

By: Apr 30th, 2019 12:03 am

शशि राणा, रक्कड़

शायद ही कोई गर्मी का मौसम रहा हो जिसमें जंगलों में आग न लगी हो। आग लगने से हर वर्ष जंगलों में काफी नुकसान पहुंचता है, जिसका प्रभाव पर्यावरण और जंगली जीव-जंतुओं पर पड़ता है। गर्मियों के दौरान एक छोटी सी लापरवाही के कारण पूरा जंगल धधक उठता है, वहीं कुछ लोग जंगल में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट छोड़ जाते हैं जबकि कुछ लोग निजी भूमि में आग जलाकर उसे वैसे ही छोड़ जाते हैं। जिससे जंगल में आग लगती है और वन संपदा जलकर राख हो जाती है।  पेड़ों की कमी की वजह से ही बारिश अब बेमौसमी या कभी-कभार ही पड़ रही है। अगर जंगलों को नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में प्रकृति का विनाश होना स्वाभाविक है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्त्तव्य है कि भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहें ताकि वह इसकी महत्ता को समझें और वन संरक्षण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App