पहले खुद तो सेटल हों लें चंदेल

By: Apr 28th, 2019 12:02 am

जयराम ठाकुर ने भाजपा छोड़ कांग्रेसी बने सुरेश को दी नसीहत

शिमला —भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए सुरेश चंदेल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नसीहत देते हुए कहा है कि, जिस पार्टी में चंदेल गए हैं वे वहां पहले खुद को सेटल कर ले, उसके बाद बात करें। शिमला में आयोजित भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए जयराम ने ये बात कही। मुख्यमंत्री के एक साल के कार्यकाल को चंदेल ने कुछ खास नहीं बताया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदेल को शायद सरकार के काम को करीब से देखने का मौका नहीं मिला है तभी वे इस तरह की बेबुनियाद बात कह रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कुलदीप सिंह राठौर के चुनाव आयोग और सत्ती पर लगाए जा रहे आरोपों को नकारते हुए कहा कि चुनाव आयोग और सत्ती दोंनो अपना-अपना काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश सरकार को सबसे कमजोर बताने पर मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं। जब उनकी बात को कोई सुन नहीं रहा है।    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस के केंद्रीय नेता जिस अभद्र व्यवहार में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, उससे जाहिर है कि हमारे नेताओं को भी गुस्सा आ जाता है। इस दौरान सीएम ने अधिवक्ताओं से अपेक्षा की  कि वे सरकार और संगठन को अपने सुझाव निरंतर देते रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App