पाकिस्तान में लू ने ली 15 लोगों की जान

By: Apr 28th, 2019 12:02 am

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के दौरान लू लगने के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस आंकड़े की पुष्टि कर दी है। सहवान क्षेत्र के ईधी केंद्र के प्रभारी सरवर शेख ने कहा कि लाल शाहबाज कलंदर तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। पिछले चार दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। पाकिस्तान और यहां तक कि विदेशों से हजारों श्रद्धालु हर साल वार्षिक उर्स के लिए लाल शाहबाज कलंदर में जुटते हैं। प्रांतीय अधिकारियों की अक्सर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं नहीं करने के लिए आलोचना की जाती है। फरवरी, 2017 में, इसके भीतर हुये एक आत्मघाती हमले में कम से कम 90 लोग मारे गए थे और लगभग 300 घायल हो गए थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App