पालकवाह में आलू से लदा ट्रक पलटा

By: Apr 24th, 2019 12:08 am

हरोली -हरोली-पोलियां रोड पर पालकवाह की तीखी उतराई पर आलूओं से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद आलू की बोरियां रोड पर बिखर गई। इससे यातायात भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चालक को अंदरुनी चोटें आई हैं। ट्रक पूबोवाल-पोलियां की तरफ से आ रहा था तो पालकवाह में अचानक ही यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताते चलें कि पालकवाह उतराई पर तीखा मोड़ है, जहां हर समय हादसा होने का डर बना रहता है। कुछ दिन पहले ही इसी स्थान पर एक कोयले से भरा वाहन भी पलटा था। जबकि इससे पहले भी कई बड़े हादसे यहां हो चुके हैं। इनमें वाहन सवार काल का ग्रास भी बने हैं, लेकिन बार-बार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी हरोली प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है। पालकवाह गांव के पंचायत प्रधान संदीप अग्निहोत्री का कहना है कि इस तीखी उतराई के बाद पालकवाह चौक पर कई हादसे हो चुके हैं।  हरोली का प्रशासन हादसों को रोकने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठा रहा है। इनते हादसे घटित होने के बाद भी प्रशासन द्वारा हादसों को रोकने के लिए कोई भी नोटिस बोर्ड नहीं लगाया गया है। संदीप अग्निहोत्री का कहना है कि इस स्थान पर बड़ा चौक बनाया जाए और सड़कों को थोड़ा खुला किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App