प्राइवेट छोड़ खलग सरकारी स्कूल में दाखिले

By: Apr 28th, 2019 12:05 am

शिमला—राआवमापा खलग में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की पहली आम बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इसमें 150 से अधिक अभिभावकों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए मंथन किया गया। सबसे पहले एस.एम.सी की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया और कुछ पुराने की जगह नए सदस्य चुने गए। बैठक को संबोेधित करते हुए एस.एम.सी प्रधान राकेश ठाकुर ने विद्यालय में किये गए विकास कार्यों को गिनाया तथा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों को रुप रेखा पेश की। इस अवसर पर विद्यालय को सही अर्थों में आदर्श विद्यालय की संज्ञा दी और बताया कि पढ़ाई के अच्छे माहौल को देखकर बड़ी संख्या में निजी स्कूलों को छोड़कर इस विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं। प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए इस वर्ष 10+2 के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों व अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सी.सी.टी.वी. की निगरानी में हुई 10़2 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परिणाम 94 प्रतिशत रहा। इसमें ऐश्वर्या ने 500 में से 465 अंक (93 प्रतिशत) प्राप्त करके पहला स्थान, अंकिता ने 437 अकों के साथ दूसरा और 432 अंक लेकर आंचल, सर्वजीत व अक्षय तीसरे स्थान पर रहे। बेहतर परिक्षा परिणाम के लिए सभी अभिभावकों व कार्यकारीणी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।  कार्यक्रम  अधिकारी केके ठाकुर ने एनएसएस व आनुशासन विषय पर बोलते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रह कर ही हम समाजोपयोगी कार्य कर सकते है और देश के लिए अच्छे नागरिक तैयार कर सकते है। उन्होंने सभी से आगामी लोकसभा चुनावों में अपना कीमती वोट देने की अपील की। प्रवक्ता फिजिक्स राजीव शर्मा ने बच्चों को नशे से बचाने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की तथा विद्यालय में चल रहे दो वोकेशनल विषयों एग्रीकल्चर व हैथकेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके फायदे गिनाए।

93 बच्चों को छात्रवृत्ति की तीन लाख से ज्यादा राशि

राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता मनोहर ठाकुर ने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न छात्रवृतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के तहत खलग स्कूल के 93 बच्चों को कुल तीन लाख 18 हजार 300 रुपए की राशि प्राप्त हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App