प्रो कबड्डी को टक्कर देने उतरी नयी कबड्डी लीग

By: Apr 10th, 2019 4:45 pm

 

प्रो कबड्डी को टक्कर देने उतरी नयी कबड्डी लीग

सातवें सत्र में प्रवेश करने जा रही प्रो कबड्डी लीग को टक्कर देने अब एक नयी लीग इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) मैदान में आ गयी है और इसकी शुरुआत 13 मई से पुणे में होगी। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की दो दिन की नीलामी मंगलवार को मुंबई में समाप्त हुई थी और इसके अगले दिन बुधवार को दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आईआईपीकेएल के पहले संस्करण का एलान कर दिया गया जो 13 मई से चार जून तक चलेगा। 
दिलचस्प बात है कि प्रो कबड्डी लीग का सातवां संस्करण 19 जुलाई से 9 अक्टूबर तक होगा। इससे पहले आईआईपीकेएल के पहले सत्र का आयोजन 13 मई से चार जून तक पुणे, मैसूरु और बेंगलुरु में होगा जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 44 मैच खेले जाएंगे। नयी लीग एशियाई खेलों के फॉर्मेट में खेली जायेगी। नयी लीग के आने का निश्चित रूप से असर प्रो कबड्डी की लोकप्रियता पर पड़ेगा।आईआईपीकेएल का प्रसारण खेल चैनल डीस्पोर्ट पर किया जाएगा जबकि प्रो कबड्डी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स खेल चैनल पर किया जाता है। यानी प्रसारण के मामले में भी नयी कबड्डी लीग प्रो कबड्डी को टक्कर देने की पूरी तैयारी में है। प्रो कबड्डी में जहां खिलाड़ियों की नीलामी की गयी, वहीं नयी लीग में खिलाड़ियों को मैच फीस देने के साथ-साथ राजस्व का 20 फीसदी हिस्सा भी दिया जाएगा जो क्रिकेट को छोड़कर अन्य किसी खेल लीग में नहीं होता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App