प्लेऑफ में बने रहने को जीतना जरूरी

By: Apr 24th, 2019 12:07 am

बंगलूर में रॉयल चैलेंजर्स का किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला रात आठ बजे से

बंगलूर – आईपीएल तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर बुधवार को अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब की मेजबानी करने उतरेगी, जहां उसका एकमात्र लक्ष्य प्लेऑफ की आखिरी उम्मीदों को बरकरार रखना रहेगा। बंगलूर का आईपीएल के 12वें संस्करण में भी बाकी सत्रों की तरह ही हाल रहा है। वह तालिका में दस मैचों में तीन जीत और सात मैच हारने के बाद छह अंक लेकर आखिरी स्थान पर है। हालांकि अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत के बाद उसकी उम्मीदें बनी हुई हैं, लेकिन अब मुकाबले में बने रहने के लिए उसे अपने सभी मैचों को जीतना होगा। विराट की टीम अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को पंजाब की मेजबानी करेगी, जो दस मैचों में पांच जीत और पांच हार के बाद दस अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। पंजाब की स्थिति भी अच्छी नहीं है और उसे भी प्लेऑफ में बने रहने के लिए अपने बाकी मैचों को जीतना जरूरी हो गया है। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में पंजाब ने उतार-चढ़ाव के बावजूद बेहतर खेल दिखाया है। उम्मीद की जा सकती है कि वह बंगलूर को बराबरी की टक्कर दे सकेगी। बंगलूर के पास विराट, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोइन अली जैसे बढि़या बल्लेबाज हैं। लेकिन टीम ने पिछले मैचों में अच्छी गेंदबाजी भी की है, जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App