फोर व्हीलर लुढ़का, फोरेस्ट गार्ड की मौत

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

गोहर  —गोहर उपमंडल के अंतर्गत हलीणू बीट में तैनात वनरक्षक की मंगलवार रात वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। डीएसपी करण सिंह गुलेरिया के नेतृत्व वाले पुलिस दल ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान हरीश कुमार (44) पुत्र प्रेम शर्मा निवासी नागचला तहसील बल्ह के रूप में हुई है। हरीश कुमार पिछले कुछ समय से नाचन वन मंडल के अंतर्गत थरजूण (केलोधार) बीट में वन रक्षक के रूप में तैनात था। बताया जाता है  कि वह मंगलवार को सरकारी कार्य को लेकर रेंज आफिस गोहर आया था। दिनभर काम निपटाने के बाद वह  शाम करीब नौ बजे अपने निजी फोर व्हीलर (एचपी 65-3189) पर सवार होकर वापस थरजूण (केलोधार) जा रहा था। क्वार्टर से लगभग एक किलोमीटर पहले चाहल मोड़ में उसका फोर व्हीलर अनियंत्रित होकर करीब चार सौ मीटर गहरे नाले में गिर गया, जिससे हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। फोर व्हीलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता बुधवार सुबह तब चला, जब लोग घटनास्थल से होकर पैदल गुजर रहे थे। लोगों नें सड़क में लगे निशान देखकर जब झांका, तो उन्हंे करीब चार सौ मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त फोर व्हीलर दिखाई दिया। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गोहर पुलिस को दी। पुलिस मृतक वन रक्षक हरीश कुमार के परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मंडी ले गई। बुधवार प्रातः मौके पर मौजूद स्थानीय पंचायत के उपप्रधान डोलाराम ठाकुर ने बताया कि फोर व्हीलर भले ही सड़क से करीब चार सौ मीटर नीचे गिरा है, लेकिन हरीश कुमार फोर व्हीलर की खिड़की खुलने से आधे ही रास्ते में गिर गया था। सिर में लगी गहरी चोट के चलते हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हुई है। उधर, स्थानीय प्रशासन ने मृतक के पिता प्रेम शर्मा को अग्रिम राहत के रूप में दस हजार रुपए की राशि दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App