बदजुबानी पर उतर आए हैं नेता।

By: Apr 18th, 2019 4:25 pm

बिलासपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2014 की तरह इस बार भी प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा रिकार्ड जीत दर्ज करेगी, लेकिन इस बार जीत का अंतर कहीं अधिक होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी कैंपेन में कहीं आगे है। प्रत्याशी चयन भी समय पर कर लिया गया था, जबकि पन्ना प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन भी समयवद्ध हुआ है। चुनाव से पहले सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा कर लिया है और अब चुनावी रण में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि दुखद यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता बदजुबानी पर उतर आए हैं। हालांकि अमर्यादित बातें करना किसी भी नेता को शोभा नहीं देता। अपने नेताओं को भी यही नसीहत है। कांग्रेस चौकीदार चोर है जैसी अमर्यादित बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि वह किसी के खिलाफ भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते हैं। अनिल शर्मा का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि सीएम तो सीएम होता है और किसी के कहने से कोई नेता नहीं बनता। उन्हें किसी से कोई प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में किसी भी नेता को अमर्यादित टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि यदि हम बोलेंगे, तो परेशानी ज्यादा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App