बदलेगा कुल्लू का ट्रैफिक प्लान

By: Apr 19th, 2019 12:05 am

मनाली—उपायुक्त यूनुस ने कहा है कि पर्यटन नगरी मनाली में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ट्रैफिक प्लान बना रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया सही ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए लोग सहयोग दें, ताकि एक बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया जा सके। उपायुक्त गुरुवार को मनाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोहतांग के लिए समय निर्धारित किया जा रहा है साथ ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों में  सुझाव मांगे हैं, लेकिन अभी बहुत कम सुझाव आए हंै। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रशासन को सुझाव देना चाहते हंै वे दो-तीन दिन के भीतर अपने सुझाव दें। उन्होंने कहा कि मनाली शहर के साथ-साथ रोहतांग दर्रे के लिए भी ट्रैफिक प्लान अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस बार मनाली-कुल्लू आने वाले सैलनियों को जाम की समस्य से न निपटना पड़े। उन्होंने कहा कि समर सीजन को लेकर प्रशासन तैयार है। उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन स्थल गुलाबा सैलानियों के लिए बहाल कर दिया है, जैसे-जैसे बीआरओ रोहतांग की तरफ बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे सैलनियों का काफिला भी आगे बढ़ता रहेगा। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि बर्फ  के दीदार करने आने वाले सैलानी आसानी से पर्यटक स्थलों तक पहुंच सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App