बराड़ ने थामा शिअद का दामन

By: Apr 20th, 2019 12:01 am

पंजाब में पूर्व सांसद जगमीत बराड़ ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, शिरोमणि अकाली दल ने किया भव्य स्वागत

मुक्तसर -पंजाब की राजनीति के कद्दावर नेता एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद जगमीत बराड़ पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की मौजूदगी में शिअद में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने श्री बराड़ के पार्टी में शामिल होने को घर वापसी बताते हुए कहा कि आज का दिन महत्त्वपूर्ण दिन है। श्री बराड़ तथा उनके पिता सहित पूरा परिवार सिद्धांतों पर चलने वाला परिवार रहा है । श्री बराड़ की शब्दावली शालीन तथा नम्रता से सराबोर रही । उनकी घर वापसी से शिअद को मजबूती मिलेगी तथा हम सभी मिलकर पंजाब के विकास तथा पंथ के लिए काम करेंगे। उन्होंने इस मौके पर अपने पुत्र सुखबीर बादल को कहा कि वो आगे बढ़कर श्री बराड़ को गले लगाएं और उनसे राजनीतिक गुर भी सीखें, क्योंकि श्री बराड़ ने मूल्य तथा सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की है। राजनीति में श्री बराड़ का ऊंचा कद रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने तथा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्टन सिंह ने तो उनकी पत्नी तक को नहीं बख्शा था। वह पांच बार मुख्यमंत्री रहे, तो पंद्रह साल जेल भी काटी। श्री बादल ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया ।  शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने श्री बराड़ की घर वापसी पर उनका तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को पूरे राज्य में विशेषकर मुक्तसर जिले में ताकत मिलेगी। ज्ञातव्य है कि श्री बराड़ के पिता अकाली दल के बड़े नेता थे , लेकिन 1977 में फरीदकोट उपचुनाव में टिकट को लेकर दोनों परिवार जुदा हो गए । उसके बाद पूर्व सांसद जगमीत बराड़ कांग्रेस में शामिल हो गए और दो बार फरीदकोट लोकसभा का चुनाव जीते ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App