बहन चामुंडा से मिलने पहुंची बैरेवाली भगवती

By: Apr 19th, 2019 12:11 am

चंबा—चुराह के देवीकोठी स्थित अपने मूल निवास स्थान से बैरेवाली भगवती पांच दिन तक पैदल कई किलोमीटर का फासला तय करके कारदारों संग बसोअे की पिंदडी खाने देवी बहन चामुंडा के पहंुची। बैरेवाली भगवती के शहर में आगमन के दौरान श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर माथा टेका। देर शाम शहर के विभिन्न हिस्से से गुजरता बैरवाली भगवती का देव कारवां चामुंडा मंदिर पहंुचा। जहां विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना के बाद बैरवाली भगवती की प्रतिमा को बहन चामुंडा के मंदिर में स्थापित कर दिया। दो देवी बहनों के मिलन पर गवाही भरने के लिए चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उल्लेखनीय है कि चंबा जनपद में दो देवी बहनों के मिलन का खासा महत्त्व है। सदियों पुरानी इस पंरपरा के मुताबिक हर वर्ष बैसाख की संक्राति को बैरेवाली भगवती देवीकोठी से कारदारों संग चंबा स्थित अपनी बहन चामुंडा से मिलने आती है और पंद्रह दिनों तक बैरेवाली भगवती अपनी देवी बहन चामुंडा के पास वास करती है। इस दौरान श्रद्धालु बैरेवाली भगवती को अपने घर आने का न्योता देते हैं। दो देवी बहनों के मिलन के अंतिम दिन चामुंडा माता मंदिर में जातर मेले का आयोजन किया जाता है। इस जातर मेले में माता के गुर कांपकर पुछें देते हैं। इस वर्ष भी बैरेवाली भगवती अपनी देवी बहन चामुंडा से मिलने के लिए गुरुवार को चंबा पहंुच गई है। इसी के साथ देवी बहनों के दरबार में हाजिरी भरने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना आरंभ हो गया है। गुरुवार को भी सैकडों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App