बाजार में बंपर बढ़त, 39,000 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में 67 अंकों की तेजी

By: Apr 16th, 2019 10:18 am

मंगलवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.46 अंक (0.35%) की बढ़त के साथ 39,040.30 खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी45.85 अंक (0.39%) मजबूत होकर 11,736.20 पर खुला। 9:19 बजे सेंसेक्स के 24 शेयरों में लिवाली जबकि महज 7 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं, निफ्टी के 44 शेयरों के भाव चढ़ गए थे जबकि शेष 6 शेयरों में गिरावट देखी गई।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें आईसीआईसीआई बैंक (2.51%), कोल इंडिया (2.44%), हीरो मोटोकॉर्प (1.66%), वेदांता (1.52%) और एशियन पेंट्स (1.48%) टॉप 5 में शामिल रहे। वहीं, बढ़त वाले निफ्टी के टॉप 5 शेयरों में कोल इंडिया 2.50%, आईसीआईसीआई बैंक 2.46%, इंडियन ऑइल 2.44%, हीरो मोटोकॉर्प 1.75% और एशियन पेंट्स 1.65% तक मजबूत हो गए।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App