बाबा के दर झुके 25 लाख शीश

By: Apr 17th, 2019 12:05 am

दियोटसिद्ध —उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध मंे चैत्र मास मेले के दौरान 25 लाख श्रद्धालुआंे ने बाबा के दर शीश नवाया। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले तीन लाख अधिक दर्ज हुआ है। वर्ष 2018 मंे चैत्र मास मेलांे के दौरान 22 लाख भक्तांे ने बाबा के दर हाजिरी भरी थी। इस वर्ष चैत्र मास मेलांे के दौरान जहां श्रद्धालुआंे की संख्या मंे दो लाख की बढ़ौतरी हुई वहीं चढ़ावे मंे भी 26 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। लगातार बढ़ रहे बाबा बालक नाथ के भक्तांे ने मंदिर का खजाना सोना-चांदी सहित विदेशी मुद्रा से भर दिया। नकदी के मामले मंे पिछले साल से 26 लाख रुपए अधिक चढ़े। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मार्च की सक्रांति सहित अप्रैल की सक्रांति तक चले चैत्र मेले शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुए। मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ के दरबार में तकरीबन 25 लाख श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू के अलावा देश-विदेश के कोने-कोने से बाबा बालक नाथ के भक्त यहां पर शीश नवाने के लिए पहुंचे। मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ की पूरी नगरी श्रद्धालुओं से भरी रही। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके मध्यनजर मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को उचित से उचित सुविधाएं देने के लिए दिनरात प्रयास किए गए। उसी का नतीजा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बाबा जी के दरबार में 26 लाख का ज्यादा चढ़ावा हुआ। पूरा महीना बाबा बालक नाथ की नगरी जयकारों से गूंजते रहे। श्रद्धालुओं द्वारा बाबा जी के भजन गाए गए। शाहतलाई से पैदल यात्रा कर बहुत सारे श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे। इसके अलावा मन्नतें पूरी होने पर बहुत सारे बाबा के भक्त दंडवत यात्रा कर भी यहां पर पहुंच रहे थे। पूरा महीना बाबा जी की नगरी में भक्ति पूर्वक माहौल बना हुआ था। हालांकि अब मेला खत्म होने के बाद श्रद्धालुओं की  संख्या में कमी आई है। अब शनि व रविवार को ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मंदिर न्यास की तरफ से मेला अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा के अलावा पुलिस मेला अधिकारी एवं डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर पूरा महीना बाबा जी के दरबार में रहे, जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। इसके अलावा मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल एवं पुलिस चौकी दियोटसिद्ध प्रभारी राजेंद्र कुमार भी दिन-रात श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए डटे रहे। इसके अलावा मंदिर न्यास दियोटसिद्ध के ट्रस्टी पवन जगोता, सुरेश  चौधरी,  सोमदत्त शर्मा के अलावा अन्य ट्रस्टी भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। वहीं मंगलवार की बात की जाए, तो बाबा जी के दरबार में सैकड़ों श्रद्धालु नतमस्तक हुए। पंजाब के ज्यादातर श्रद्धालु यहां पर पहुंचे। हालांकि अब फसल की कटाई लग जाने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App