बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा दे सरकार

By: Apr 9th, 2019 12:01 am

पंचकूला -इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने सोमवार को हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। इसके अलावा फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा भी मिलना चाहिए, जो उनका अधिकार है। इनेलो पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिले भर में किसानों की गेंहू, प्याज, मक्की और मुली के बीज सहित अन्य कई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने उन्हें बताया कि 80 फीसदी फसलें बर्बाद हो गई हैं और ओलावृष्टि के चलते जहां फसलें नीचे गिर गई हैं, तो वही दाना भी झड़ गया है। किसान ने बड़ी मेहनत और भारी खर्च से फसलें तैयार की थीं और प्राकृतिक नुकसान किसान के लिए भारी आर्थिक नुकसान है। ऐसे में प्रशासन शीघ्र किसानों को राहत देने के लिए उचित कदम उठाएं और फसल बीमा योजना के लाभ के लिए किसानों को पूरा वक्त दिया जाए, क्योंकि अकसर होता है कि किसान को पता भी नहीं चलता और उसे बिना जागरूक किए फसल बीमा योजना के लाभ का वक्त निकाल दिया जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App