बिना भेदभाव, लालच के मतदान को शपथ

By: Apr 3rd, 2019 12:01 am

तलवाड़ा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत देश के नागरिक हैं, उक्त विचार मंगलवार को प्रिंसिपल देश राज शर्मा ने व्यक्त किए। स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूक कार्यक्रम दौरान प्रिंसीपल शर्मा ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमारा यह फर्ज बनता है कि हम मताधिकार का सही उपयोग करें, जागरूक बने और सभी मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब मतदाता जागरूक होकर मतदान करेगा। इस मौके पर जिलाधीश होशियारपुर के दिशा-निर्देश में आयोजित लोकतंत्र के महापर्व पर प्रोग्राम आफिसर नरिंदर गौतम की देखरेख में एनएसएस कन्वीनर नैंसी ने शपथ समारोह दौरान अध्यापकों व विद्यार्थियों को किसी जाति, भाषा तथा बिना लालच के मतदान करने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App