बिल्ली की आंखें अंधेरे में चमकती क्यों हैं

By: Apr 10th, 2019 12:05 am

बच्चों आपने कभी न कभी अंधेरे में बैठी हुई बिल्ली को अवश्य देखा होगा। आपको उसका शरीर तो अंधेरे में दिखाई नहीं दिया होगा। परंतु उसकी चमकती पीली आंखें जरूर दिखाई दी होंगी। सवाल उठता है कि इनकी आंखें अंधेरे में चमकती क्यों हैं? बिल्ली की आंखों में एक विशेष पारदर्शी द्रव्य की पतली-सी परत होती है। इस परत को ‘ल्यूमिनस टेपटम’ कहते हैं। यह परत अपने पर पड़ने वाली हल्की-सी रोशनी को भी परावर्तित कर देती है। इस परावर्तित वापस लौटी रोशनी के कारण ही बिल्ली की आंखें हमें चमकती हुई दिखाई देती हैं। इस परत के कारण ही बिल्ली बहुत कम रोशनी में भी साफ.-साफ देख सकती है। बिल्ली के अलावा शेर व बाघ जैसे कई अन्य जानवरों की आंखें भी अंधेरे में चमकती हैं।विभिन्न जानवरों की आंखों की चमक का रंग भिन्न होता है। ऐसा उनकी आंखों में मौजूद रक्त धमनियों की संख्या पर निर्भर करता है। रक्त धमनियों की संख्या अधिक होगी तो चमक का रंग लाल होगा। यदि रक्त धमनियों की संख्या कम होगी तो चमक का रंग हल्का पीला या सफेद होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App