बीएसएल नहर में मिला शव लापता टैंकर चालक का

By: Apr 20th, 2019 12:02 am

सुंदरनगर —बीएसएल जलाशय सुंदरनगर से गुरुवार को बरामद एक अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। शव की पहचान सात माह पहले एक जीप व तेल टैंकर में टक्कर हो जाने के बाद नहर में समाए लापता टैंकर चालक विक्रम सिंह निवासी उधमपुर के रूप में हुई है। बता दें कि पिछले वर्ष 18 सितंबर देर रात हुई इस दुर्घटना में चालक वाहन सहित लापता हो गए थे। बाद में वाहनों को नहर से निकाल दिया गया था, लेकिन लापता हुए लोगों का कोई भी सुराग प्रशासन, पुलिस व बीबीएमबी प्रबंधन के हाथ आज तक लगा। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने कहा कि शव की पहचान परिजनों द्वारा लापता टैंकर चालक विक्रम सिंह निवासी उधमपुर के रूप में की गई है।

रोहतांग टनल से कुल्लू पहुंचाया मरीज

कुल्लू – रोहतांग टनल से होकर एक मरीज को उपचार के लिए कुल्लू लाया गया है। बता दें कि लाहुल स्पीति के दारचा स्कूल  में बीमार एक शिक्षक को रोहतांग टनल से यहां लाया गया। जिला बिलासपुर से संबंधित सुरेश नामक शिक्षक के पैर में बर्फ लगने के कारण उसका पैर खराब हो गया था। रोहतांग टनल के लिए जरिए उसे कुल्लू अस्पताल लाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App