बीबीएन में वन कर्मियों पर जानलेवा हमला

By: Apr 23rd, 2019 12:02 am

कल्याणपुर में वन काटुओं ने स्कार्पियो से राैंदने का किया प्रयास, गाड़ी छोड़ मौके से फरार

बीबीएन —बीबीएन के जंगलों में वन काटुओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह वन विभाग के कर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। सोमवार रात भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कटान रोकने जा रहे वन कर्मियों की कार को वन वाफिया ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि टक्कर मारने के बाद वन कर्मियों की कार पलटी नहीं वरना जानी नुकसान हो सकता था।  पुलिस ने वन खंड अधिकारी के बयान के आधार पर धारा 379, 353, 447, 440, 34 व वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वन कर्मियों को सूचना मिली की केंदुवाल से एक स्कार्पियो खैर की लकड़ी लोड कर शीतलपुर की ओर आ रही है, जिस पर वन खंड अधिकारी अपनी टीम के साथ निजी गाड़ी लेकर उक्त गाड़ी की तलाश में शीतलपुर निकल पड़े। जब यह टीम कल्याणपुर पहुंची तो उक्त स्कार्पियो   दिखाई दी तो तुरंत इन्होंने   चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, जिस पर  चालक ने अपनी गाड़ी से उनकी गाड़ी को आगे और पीछे दोनों साइड से टक्कर मारी और फिर वह लोग वहां से फरार हो गए।  सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई और क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी। जब उक्त स्कार्पियो शीतलपुर पहुंची तो कंटेनर डिपो के पास पुलिस का नाका देख चालक व उसमें सवार अन्य  गाड़ी को वहीं पर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इसी बीच पुलिस की पीसीआर भी वहां पहुंच गई, जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 11 स्लीपर खैर की लकड़ी, एक लोहे की पत्ती व एक आरा बरामद हुआ।  पुलिस ने  चालक गुरमुख सिंह व बंटी गांव निचला मलपुर   व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वन काटुओं की  स्कार्पियो  को एक बाइक सवार युवक एस्कोर्ट कर रहा था। बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत लगाग 51 हजार रूपए है। यही नहीं वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह को कें दुवाला स्थित शामलात भूमि का मुआयना  किया, जहां ं उन्हें कुल पांच पेड़ कटे मिले, जिनकी कीमत  लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए हैं।  एएसपी बद्दी एनके शर्मा का कहना है कि वनविभाग की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App