बीमार हूं, पर वोट जरूर डालूंगा

By: Apr 18th, 2019 12:02 am

सोलन -सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अर्की विकास शुक्ला बुधवार सुबह अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के टांगटा गांव में पहुंचे। वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के सबसे वयोवृद्ध मतदाता 103 वर्षीय छांगू राम शर्मा व उनके परिवार से भेंट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छांगू राम का कुशलक्षेम पूछा और उनके साथ पुराने अनुभव साझा किए। छांगू राम शर्मा ने बताया कि वह अंग्रेजों के जमाने में दिल्ली में सरकारी नौकरी में भी रहे और उसके बाद राष्ट्रपति भवन में कार्यरत रहे। मतदान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। उम्र के इस पड़ाव में भी छांगू राम शर्मा मतदान के लिए उत्साहित हैं और पूरे जोश के साथ कहते हैं कि वह इस बार भी हमेशा की तरह मतदान करने पहुंचेंगे। हालांकि आजकल वह थोड़े अस्वस्थ चल रहे हैं और चलने में थोड़ी समस्या आ रही है, परंतु मतदान के नाम से एकदम उत्साहित होते हुए कहते हैं कि यह हम सभी का दायित्व है और युवाओं को भी लोकतंत्र के महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि आजकल बहुत से मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए ही नहीं आते हैं, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि छांगू राम सभी मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो उम्र के इस पड़ाव पर भी पूरे जोश के साथ मतदान के लिए उत्साहित हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. हेतराम वर्मा, निर्वाचन कानूनगो डा. कुलदीप, ग्राम पंचायत पलोग के प्रधान योगेश चैहान, पटवारवृत पलोग राधकृष्ण शर्मा भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App