बीसीसीआई लोकपाल ने पांड्या, राहुल को किया समन

By: Apr 2nd, 2019 5:00 pm

Image result for HARDIK PANDEYA LOKESH RAHULमुंबई – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को उनके एक टीवी शो में महिलाओं पर की गयी विवादित टिपण्णी के चलते समन भेजा है तथा सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए भी कहा है। बीसीसीआई के लोकपाल न्यायाधीश डीके जैन ने दोनों को यह समन भेजा है जिसमें पांड्या की 9 अप्रैल को तथा राहुल की 10 अप्रैल को सुनवाई मुंबई में होगी। सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी में न्यायाधीश जैन को लोकपाल नियुक्त किया था और उनकी नियुक्ति के बाद यह पहला मामला होगा जिसमें वह फैसला सुनाएंगे। न्यायाधीश जैन ने क्रिकइन्फो से कहा कि यह स्वाभाविक प्रक्रिया है जिससे दोनों खिलाड़ियों को गुजरना होगा ताकि निर्णय लिया जा सकें। जब उनसे पूछा गया कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है या नहीं, उन्होंने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है लेकिन उनके लिए यह सुनना जरुरी है कि दोनों खिलाड़ी इस मामले पर क्या कहते है। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें समन भेज दिया है और अब यह उन पर निर्भर है कि वे सुनवाई में हाज़िर होते है या नहीं। यह सामान्य न्याय प्रक्रिया का हिस्सा है। आप किसी को उनका पक्ष पेश करने का मौका दिए बिना ही दोषी नहीं ठहरा सकते।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App