बेटियों ने फिर मारी बाजी

By: Apr 23rd, 2019 12:04 am

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जमा दो के सभी संकायों के वार्षिक परिणामों में एक बार फिर से देवभूमि की बेटियां छाई रहीं। जमा दो आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस मैरिट के कुल 58 स्थानों में से 43 पर लड़कियों ने बाजी मारी है, जबकि लड़कों के हिस्से मात्र 15 ही स्थान आए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश भर में कॉमर्स और आर्ट्स में नंबर वन भी लड़कियां ही रही हैं, जबकि मात्र साइंस में ही कोई लड़का पहले स्थान पर काबिज हो पाया है।

समय पर रिजल्ट निकालने के लिए बधाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी, सचिव डा. हरीश गज्जू, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और कर्मठ अध्यापकों को तय समय सीमा से पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार रिजल्ट को इतना जल्दी घोषित किया गया है। सुरेश भारद्वाज  ने बताया कि परीक्षा परिणाम 62.01 प्रतिशत रहा।

मैरिट में छाया बिलासपुर

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के सभी संकायों की  परीक्षाओं में बिलासपुर जिला से सबसे अधिक नौ छात्रों ने टॉप किया है। इस बार शिक्षा बोर्ड की जारी की गई मैरिट में कुल 58 छात्रों में से बिलासपुर में सबसे अधिक नौ टॉपर रहे हैं। इसके साथ ही जिला शिमला व हमीरपुर से आठ-आठ टॉपर रहे हैं। टॉपर छात्रों की सूची में कुल्लू से सात, कांगड़ा व ऊना जिला से छह, सिरमौर से पांच, मंडी से चार छात्र मैरिट सूची में शामिल हुए हैं। आर्ट्स में ऊना की अश्मिता 96.4 प्रतिशत, कॉमर्स में सिरमौर की प्रीति 98.8 प्रतिशत और साइंस में कुल्लू के अनिल कुमार 98.6 फीसदी के साथ टॉपर हैं।

महत्त्वपूर्ण आंकड़े

कुल छात्र –   95492

पास छात्र-    58949

फेल छात्र-    19728

कंपार्टमेंट छात्र-16102

टोटल अबसेंट – 572

छात्राएं- 45784, पास-30574

छात्र-  49136, पास -28375

कुल आरएलडी- 13

कुल आरएलई-  04

कुल पीआरएस- 117

कुल पीआरसी-  94

कुल पास प्रतिशत- 62.1


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App