बेटे को टिकट के बाद बीरेंद्र सिंह इस्तीफा देने को तैयार

By: Apr 15th, 2019 12:05 am

चंडीगढ़ -लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 20वीं लिस्ट जारी की है, जिसमें 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट दिया गया है। इस ऐलान के बाद बीरेंद्र सिंह ने कैबिनेट से इस्तीफा देने की पेशकश की है। श्री सिंह ने परिवारवाद के खिलाफ स्टेटमेंट देने के लिए ऐसा फैसला किया है। बीजेपी की ताजा लिस्ट में हरियाणा की दो सीटों, मध्य प्रदेश की तीन सीटों और राजस्थान की एक सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। हरियाणा की हिसार सीट पर बृजेंद्र सिंह और रोहतक सीट पर अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर विष्णु दत्त शर्मा, रतलाम सीट पर जीएस डामोर और धार सीट पर छत्तर सिंह दरबार को टिकट मिला है। वहीं, राजस्थान की दौसा सीट पर जसकौर मीणा को उतारा गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया पूर्व सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्यूष कुमार मोंडल को टिकट दिया गया है। बीरेंद्र सिंह ने परिवारवाद के विरोध का स्टेटमेंट देने के इरादे से बेटे को टिकट मिलने पर राज्यसभा और मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि जब बीजेपी चुनाव के लिए जाती है तो वह परिवारवाद के खिलाफ होती है। इसलिए मैंने ऐसा सही समझा कि जब मेरे बेटे को टिकट मिले तो मुझे राज्यसभा और मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैंने अमित शाह जी को लिखा है कि मैं यह पार्टी पर छोड़ता हूं, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। बता दें कि उनकी सदस्यता में अभी साढ़े तीन साल बाकी हैं, वहीं बृजेंद्र सिंह ने आईएएस से वीआरएस लेने के लिए किया आवेदन दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App