भगवा ओढ़ अनिल ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट!

By: Apr 10th, 2019 12:02 am

मंडी —मंडी संसदीय सीट के रण में अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट ने छोटी काशी में सुलग रही चिंगारियों को और हवा दे दी है। पंडित सुखराम व आश्रय के कांग्रेस में चले जाने के बाद अभी भी असमंजस की स्थिति में फंसे अनिल शर्मा के नाम से अब सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है। अनिल शर्मा हालांकि किसी का भी चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भगवा रंग में रंगे अनिल शर्मा रामस्वरूप व भाजपा की जीत की कसमें खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोमवार शाम से अनिल शर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें एक रंगीन पोस्टर में भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा व मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री का फ ोटो व कमल चुनाव चिह्न छापा है। इसमें अनिल शर्मा की बड़ी तस्वीर विक्टरी चिह्न व भाजपा का पटका ओढ़े हुए लगाई गई है। इस पोस्ट के बाद अनिल शर्मा ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण व घटिया राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इससे आहत हुआ हूं। पोस्ट में अनिल शर्मा की तरफ से लिखा गया है कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। न मंत्री पद से इस्तीफ ा दूंगा और न ही पार्टी छोडूंगा। पोस्टर में आगे लिखा गया है कि भाजपा को ही वोट करें, एक बार भाजपा बार बार भाजपा। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी अनिल शर्मा की नाम से एक ऐसी ही पोस्ट आई थी, जिसमें भी अनिल शर्मा रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट देने की अपील कर रहे थे। जिला भाजपा महामंत्री चेतराम ठाकुर ने ऐसी कोई पोस्ट पार्टी द्वारा जारी करने से इनकार किया है।

बोले, मेरे लिए मंत्री पद बेटे से बड़ा नहीं

मंडी— सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट को अनिल शर्मा ने घटिया सोच का नतीजा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरीके से प्रचार करने एक सोची समझी चाल है। यदि पार्टी ने सोच समझ कर ऐसा किया है तो बहुत बड़ी गलती की है। मैं इससे बुरी तरह से आहत हूं। जिन लोगों ने यह सब किया है, उनकी मैंने पहचान कर ली है। अब समय आने पर इन लोगों के नाम बताऊंगा। उन्होंने कहा कि मंत्री पद का झुनझुना थमा कर मुझे मेरे बेटे से दूर करने के प्रयास सफ ल नहीं होंगे। मंत्री पद मेरे लिए बेटे से बड़ा नहीं है। मैं पहले ही मुख्यमंत्री से कह चुका हूं कि यदि वह कहेंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। बावजूद इसके इस तरह की हरकतें कर यह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है कि मैं अपने बेटे के खिलाफ  हूं। उन्होंने भाजपा संगठन से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या यह प्रचार उनकी सहमति के साथ किया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App