भाजपा कर रही नफरत की राजनीति

By: Apr 27th, 2019 12:01 am

मोरनी में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बोलीं कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा

मोरनी -मोरनी में अपने पहले चुनावी दौरे में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अंबाला लोकसभा से कांग्रेस  प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल के दौरान देश व प्रदेश में नफरत की राजनीति फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया। इस चुनाव में लोग नफरत की राजनीति फैलाने वालों को सबक सिखाएंगे। बता दें कि शैलजा मोरनी के गांवों में लोगों से वोट मांग रहीं थी। इस मौके पर उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मोरनी पहुंचने पर इलाके के कार्यकर्ताओं संग पूर्व डिप्टी सीएम एवं कालका के पूर्व विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई तथा युवा कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ बिश्नोई ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर शैलजा ने युवाओं को एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियां घर-घर पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि  अंबाला के सासंद रहे कटारिया ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी विकास की बात नहीं की। शैलजा ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यवस्था और समाज को बांटने वाली नीतियों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही लोगों के विकास के बारे में सोचा है, लेकिन भाजपा ने गरीबों का शोषण किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जीएसटी जैसे टैक्सों से देश को लूटा है। मौजूदा समय में देश का हर नागरिक उससे परेशान है, जिसका जवाब जनता वोट से देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App