भाजपा के गढ़ में गरजेंगे कांग्रेस के दिग्गज, चुनावों का शंखनाद

By: Apr 10th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—प्रदेश की सबसे हॉट मानी जाने वाली हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी यहां एक्टिव होने लगी है। हालांकि संसदीय क्षेत्र मंे पार्टी प्रत्याशी ने सोमवार से अपने रोड शो शुरू कर दिए हैं, लेकिन पार्टी का पार्लियामंेटरी मंे सही मायने मंे चुनावी शंखनाद 14 अप्रैल को हमीरपुर से होगा। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 14 को हमीरपुर मंे पार्लियामेंटरी का जनरल हाउस करने जा रही है। इसमंे प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौड़, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताआंे के अलावा संसदीय क्षेत्र के सभी 17 हलकांे से विधायक, पूर्व विधायक, पीसीसी, डीसीसी और बीसीसी के पदाधिकारी शिरकत करंेगे। बताते हैं कि इस जनरल हाउस मंे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को मुखातिब करवाया जाएगा। यही नहीं, प्रदेश प्रभारी चुनावांे के मद्देनजर वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारियांे को चुनाव प्रचार को लेकर डायरेक्शन देंगी। पार्टी का यह जरनल हाउस इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है, क्यांेकि इस दिन कांग्रेस के बडे़ नेता एक मंच से एक स्वर मंे सभी 17 हलकांे के नेताआंे से ठाकुर रामलाल के पक्ष मंे चुनाव प्रचार करने और उनकी जीत सुनिश्चित बनाने का आह्वान करंेगे। हालांकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का यह चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काफी टफ माना जा रहा है, क्यांेकि भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे मौजूदा सांसद लगातार तीन टर्म से इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल इससे पहले तीन बार इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार चुके हैं। सूत्रांे की मानंे, तो इससे पहले जो भी चुनाव हुए हैं उनमंे कांग्रेस का मुकाबला सीधे भारतीय जनता पार्टी से न होकर ‘कांग्रेस’ से भी होता रहा है, क्यांेकि खासकर हमीरपुर जिला की सियासी गुटबाजी ने कभी पार्टी की नैय्या पार नहीं लगने दी। इसका कारण शायद यह भी रहा है कि इससे पहले की दो टर्म मंे कांग्रेस की ओर से उन प्रत्याशियांे को चुनाव मैदान मंे उतारा गया, जिनके रूट्स भारतीय जनता पार्टी से थे। ऐसे मंे जाहिर है कि गुटबाजी हावी रही। मौजूदा प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के मामले मंे गुटबाजी गौण नजर आ रही है, क्यांेकि रामलाल ठाकुर का संबंध हमेशा कांग्रेस से रहा है और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मंे लगातार कई वर्षों से पिछड़ रही कांगे्रस  इस बार माथे पर लगे हार के कलंक को जरूर धोना चाहेगी।

वीरभद्र की मौजूदगी पर रहेगी सबकी नजर

14 अप्रैल को होने वाले इस जरनल हाउस मंे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताआंे के पहुंचने की बात कही जा रही है। इस मौके पर सबकी नजर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर रहेगी। हालांकि रामलाल ठाकुर भी वीरभद्र सिंह के करीबियांे मंे शूमार हैं, लेकिन इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सुजानपुर के विधायक राजंेद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा के पक्ष मंे हवा बांधते रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App