भाजपा पहुंची डीसी के द्वार

By: Apr 18th, 2019 12:10 am

‘चौकीदार चोर है’ के नारे से गुस्साई पार्टी;राहुल गांधी पर जड़े आरोप

चंबा—जिला भाजपा चंबा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर डीसी हरिकेश मीणा के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। इस प्रतिनिधिमंडल की अगवाई भाजपा जिला महामंत्री जय सिंह ने की। भाजपा महामंत्री जय सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल मामले में न्यायालय के बयान को तोड़ मरोड़ कर जनता के समक्ष पेश कर गुमराह करने पर शीर्ष अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। माननीय न्यायालय के अनुसार राहुल गांधी ने न्यायालय के नाम से कथित तौर पर अपनी टिप्पणी कर गलत तरीके से पेश किया है। बावजूद इसके राहुल गांधी जनसंपर्क के दौरान विभिन्न रैलियों में न्यायालय की अवमानना करते हुए प्रधानमंत्री के नाम पर गाली-गलौच कर रहे हैं। और जनसभाओं में चौकीदार ही चोर है, के नारे लगवा रहे हैं। जय सिंह ने कहा कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए राहुल गांधी न्यायालय तथा देश की संवैधानिक संस्थाओं को ताक पर रख कर जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर उचित कार्रवाई करते हुए चुनावी जनसभाओं पर तुरंत प्रभाव रोक लगाई जाए। इस मौके पर हरदासपुरा वार्ड की पार्षद धन्नो देवी व नूरदीन नूरानी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App