भाजपा रूठों को मनाएगी बागियों को वापस लाएगी

By: Apr 18th, 2019 12:02 am

धर्मशाला    -सत्ता हासिल करने के लिए देश भर में मचे घमासान के बीच अब राजनीतिक दल साम-दाम-दंड-भेद जैसी हर नीति अपना रहे हैं। विधानसभा चुनावों या इससे पहले जो नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं या बागी हो गए थे, अब उनकी घर वापसी का दांव खेलने की तैयारी चल रही है। पहले बीजेपी में जब लोग वापस आना चाह रहे थे तो पार्टी तेवर दिखा रही थी, लेकिन अब बदले माहौल के बाद हाईकमान भी सभी को साथ लेकर ऐसे चेहरों के हाथों में फिर से पार्टी का झंडा थमाने की योजना पर काम कर रही है। लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। नेताओं के निजी सियासी स्वार्थों के बीच अब उन चेहरों को भी साथ लेने का विचार चल रहा है, जो अब तक पार्टी से बाहर हैं। बीजेपी  ने करीब आधा दर्जन प्रमुख चेहरों की सूची तैयार कर उनसे बातचीत शुरू की है। इसमें से कुछ तो बिना शर्त पार्टी में लौटने को तैयार हैं, लेकिन कुछ अभी भी अड़े हुए हैं। ऐसे में बीजेपी अलग-अलग माध्यमों से ऐसे नेताओं को मनाने का काम कर रही है, ताकि उनके नाम व काम का लोकसभा चुनावों में लाभ लिया जा सके। इसमें पालमपुर से पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, सोलन से पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, चंबा से डीके सोनी, जसवां से हंसराज धीमान, फतेहपुर से बलदेव ठाकुर और रेणुका से हृदय राम के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नाम और भी हैं, लेकिन भाजपा ने पहली सूची में इन्हीं नामों को तरजीह देते हुए पार्टी में शामिल करने का प्लान तैयार कर बातचीत का दौर शुरू किया है। विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के इन नेताओं को जोड़कर भाजपा एकता दिखाने का प्रयास कर रही हैं। भाजपा हाईकमान ने न केवल विधायक पूर्व या पार्टी पदाधिकारियों की वापसी करने के निर्देश दिए हैं, बल्कि विस क्षेत्र स्तर पर पूर्व पदाधिकारी या कार्यकर्ताओं को भी  सभी नेताओं को साथ चलाने के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी नहीं कर सकती कांग्रेस से मुकाबला

कांग्रेस पार्टी ने भी एकजुटता का संदेश देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं को हर जिला में एक मंच पर बैठने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी को एकजुट करने के लिए किसी भी दबाब में न आने की सलाह दी है। इसलिए वह थोड़े से समय में सभी को एकसाथ लेकर चल रहे हैं। भाजपा जितना जोर लगा ले, कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकती।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App