भारत ने यूएस को दिया झटका

By: Apr 1st, 2019 12:01 am

अमरीकी उत्पादों पर ऊंचे आयात शुल्क की समयसीमा बढ़ाई

नई दिल्ली -सरकार ने बादाम, अखरोट और दलहन जैसे 29 अमरीकी उत्पादों पर बदले की कार्रवाई के तहत उच्च दर से आयात शुल्क लगाने की समयसीमा एक बार फिर दो मई तक के लिए बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय की अधिसचूना के अनुसार अमेरिका से आयातित कुछ विशेष वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाने का निर्णय दो मई, 2019 तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले, पहली अप्रैल तक के लिए इस निर्णय को टाला गया था। सरकार ने जून, 2018 में अमरीका के कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर उच्च दर से सीमा शुल्क लगाने के निर्णय के बाद अमरीका से आयातित वस्तुओं पर उच्च दर से शुल्क लगाने का निर्णय किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक इसके क्रियान्वयन की समयसीमा करीब छह बार बढ़ाई जा चुकी है। चूंकि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने को लेकर व्यापार पैकेज पर बातचीत कर रहे हैं, अतः भारत ने यह कदम उठाया है। मगर इसी महीने अमरीका ने सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) के जरिए कुछ वस्तुओं पर दिए जा रहे निर्यात प्रोत्साहन को वापस लेने का फैसला किया। दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में इन लाभों का विस्तार समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं। इन प्रोत्साहनों को दो मई से वापस लिए जाने की संभावना है। अमरीका के इस निर्णय से निर्यातक थोड़े चिंतित हैं, क्योंकि 5.6 अरब डालर मूल्य का निर्यात जीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत आता है। रसायन और इंजीनयरिंग समेत करीब 1900 जिंस इस छूट का लाभ उठाते हैं। सरकार अगले महीने एक प्रतिनिधिमंडल अमरीका भेजने पर विचार कर रही है, ताकि सभी व्यापार संबंधित मुद्दों का समाधान तलाशने के उपायों पर बातचीत हो सके। दोनों देश अल्पकाल और मध्यम अवधि में व्यापार बढ़ाने तथा व्यापार क्षमता चिह्नित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App