मतदान में केयर टेकर की भूमिका निभाएंगी आंगनबाड़ी हेल्पर

By: Apr 28th, 2019 12:05 am

 हमीरपुर-लोकसभा चुनाव में पहली बार आंगनबाड़ी हेल्पर्ज भी अपना अहम रोल अदा करेंगी। मतदान के दौरान वोट डालने वाली महिलाओं के छोटे बच्चों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सौंपी गई है। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। नवजात शिशुओं की माताएं भी अब बिना किसी टेंशन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। वोट डालने के दौरान नवजात शिशु की देख-रेख की चिंता इन्हें नहीं सताएगी। जब तक वोट डालकर महिला वापस नहीं आती, उसके बच्चे की देखभाल का जिम्मा आंगनबाड़ी सहायिका का होगा। पहली बार आंगनबाड़ी हेल्पर की सेवाएं मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर ली जाएंगी। ऐसे में इस बार मतदान की प्रतिशतता अधिक होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। आंगनबाड़ी वर्कर की ड्यूटी भी मतदान के लिए लगाई गई है। हालांकि इनका कार्य अलग रहेगा। जाहिर है कि नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर महिलाएं व उनका परिवार ज्यादा चिंतित रहता है। ऐसे में नवजात शिशुओं की माताएं मताधिकार का प्रयोग करने से भी किनारा कर लेती हैं। पोलिंग बूथ पर नवजात शिशु की देखभाल की चिंता इनके मताधिकार के प्रयोग में कई बार आड़े आती है। इस कारण महिलाएं अपने मत का प्रयोग नहीं कर पातीं। अब इस चिंता से इन्हें मुक्ति मिल जाएगी। नवजात शिशुओं की माताएं भी अपने मतदाधिकार का प्रयोग बेफिक्र होकर कर सकती हैं। इनके नवजात शिशुओं की देखभाल अब पोलिंग बूथ पर होगी। बता दें कि आंगनबाड़ी हेल्पर को शिशुओं की देखभाल का एक्सपीरियंस भी होता है। आंनगाबाड़ी में भी ये नौनिहालों को संभालती हैं। ऐसे में मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने के दौरान महिलाओं के नवजात शिशुओं का पूरा ख्याल आंगनबाड़ी हेल्पर्ज रखेंगी। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से समाप्ति  तक इनकी सेवाएं ली जाएंगी, ताकि किसी भी महिला को परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में मतदान 19 मई को है। इस दिन आंगनबाड़ी हेल्पर की सेवाएं ली जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App