मनेड में आवारा कुत्तों का कोहराम

By: Apr 18th, 2019 12:05 am

गगल—क्षेत्र के तहत आने वाले मनेड गांव में आवारा कुत्तों ने कोहराम मचा दिया है। लावारिस कुत्तों के झुंड ने ऊना से भरमौर के लिए अपना धण (भेड़-बकरियां) लेकर जा रहे भेड़पालक के डेरे पर धावा बोल दिया। इससे पहले कि असहाय भेड़पालक शोर मचाता, तब कई कुत्तों ने कई भेड़ों को ढेर कर दिया था। यही नहीं, कुछ भेड़ें कुछ समय से गायब हैं। फिलहाल असहाय भेड़पालक को बड़ा नुकसान हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पीडि़त ने मांग उठाई है कि शीघ्र प्रशासन उसे मुआवजा मुहैया करवाए। पीडि़त विनोद कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से भरमौर पंचायत का रहने वाला है।पिछले तीन साल से उनका परिवार धर्मशाला शहर के निकट रक्कड़ में रह रहा है। उन्होंने बताया कि वह धण लेकर भरमौर के क्वारसी इलाके से नवंबर माह में ऊना के लिए आते हैं। उनके पास 200 भेड़ें और 85 बकरियां हैं। मौजूदा समय में वह ऊना से क्वारसी के लिए जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने कांगड़ा जिला मुख्यालय के निकट मनेड गांव में डेरा जमाया हुआ था कि आवारा कुत्तों ने भेड़ों पर हमला कर दिया। खास बात यह कि सात भेड़ें तो कुत्ते अपने साथ घसीटते हुए ले गए हैं। फिलहाल पीडि़त ने कांगड़ा जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि उन्हें नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाए। उधर, मनेड पंचायत के उपप्रधान लोकेश कुमार ने कहा कि भेड़पालक को बहुत नुकसान हुआ है। प्रशासन को शीघ्र पीडि़त की मदद करनी चाहिए।

बंदर-बैलों के बाद अब कुत्तों का खौफ

कांगड़ा जिला का मनेड और साथ लगते दर्जनों पचायतों के क्षेत्र बेहद उपजाऊ हैं। मनेड पंचायत प्रधान विकास व उपप्रधान लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से इन इलाकों में आवारा पशुओं और बंदरों ने आतंक मचा रखा था। लेकिन अब कुत्तों ने झुंड आफत बन गए हैं। पिछले कई साल से कुत्तों के खिलाफ चलने वाले अभियान बंद हैं। इससे अब ये कुत्ते कई लोगों को नोच चुके हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि शीघ्र कुत्तों पर नुकेल कसी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App