महामाई के भजनों से गूंजा पंचकूला

By: Apr 14th, 2019 12:01 am

पंचकूला –श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित चैत्र नवरात्र मेला में गृह सचिव डा. एसएस प्रसाद ने भजन संध्या कार्यक्रम का शुआरंभ किया। भजन संध्या में गृह सचिव व धर्मपत्नी रंजू प्रसाद ने भजन पस्तुत किए और महामाई का गुणगान किया। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किए और उनके साथ उपायुक्त डा. बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा व अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। डा. एसएस प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी धर्मों के लोग श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है और इन आयोजनों से भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है। गृह सचिव डा. एसएस प्रसाद व उनकी पत्नी रंजू प्रसाद जो डाक विभाग में वरिष्ठ अधिकारी है, ने भजन प्रस्तुत किए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने गृह सचिव का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन के लिए किये गए प्रबधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 1912266 रुपए की राशि दान के रूप में चढ़ाई है। उन्होंने बताया कि इसमें से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 1586561 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 325705 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दोनों मंदिरों में चांदी के 204 और सोने के 10 नग भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इस दिन श्रद्धालुओं ने कनाडा के 240 डॉलर भी दान के रूप में चढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि छह अप्रैल से 12 अप्रैल तक 12922515 रुपए की नगद राशि, सोने के 53 नग और चांदी के 1088 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया है कि यूएसए के 104 डालर, कनाडा के 385 डालर, ऑस्ट्रेलिया के 186 डालर, न्यूजीलैंड के 20 डालर तथा इंग्लैंड के 10 पौंड भी दान के रूप में प्राप्त हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App