महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश पर केंद्र से जवाब तलब

By: Apr 17th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को असंवैधानिक ठहराए जाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को केंद्र सरकार, वक्फ बोर्ड एवं अन्य को नोटिस जारी किए। न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने एक मुस्लिम दंपति की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और वक्फ बोर्ड के अलावा आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी नोटिस जारी किए। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध गैरकानूनी और असंवैधानिक है, क्योंकि ऐसी प्रथा महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App