‘मिस यूनिवर्स’ को भाया हिमाचल

By: Apr 8th, 2019 12:05 am

फिनाले की सेलेब्रिटी गेस्ट रोशमिता हरिमूर्ति ने फिर कही प्रदेश आने की बात

कांगड़ा –‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मंगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2019’ के ग्रैंड फिनाले की सेलेब्रिटी गेस्ट ‘मिस यूनिवर्स इंडिया-2016’ रोशमिता हरिमूर्मि ने कहा कि मीडिया ग्रुप प्रदेश की प्रतिभाओं को घर-द्वार पर जो मंच प्रदान कर रहा है, उससे पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है। रोशमिता ने बताया कि वह पहली मर्तबा हिमाचल आई हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। हिमाचल आना अच्छा लगा। उन्होंने फिर से हिमाचल आकर यहां की खूबसूरत वादियों में वक्त बिताने का वादा भी किया। रोशमिता ने बताया कि मीडिया ग्रुप के मंच पर हिमाचल की प्रतिभाओं को देखकर वह हैरान रह गईं। विजेताओं को चुनना एक मुश्किल कार्य था। मगर प्रतियोगिता में चयन करना जरूरी होता है, इसलिए उन्होंने अपने दायित्व को निभाया।

हिमाचल प्रदेश टेलेंट से भरपूर

टीएमसी। फिनाले में बतौर जज पहुंची सौंदर्य विशेषज्ञ डा. भारती तनेजा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट की गवाह बनीं। छोटे से पहाड़ी प्रदेश में इस तरह के इंवेट का आयोजन करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने इतने बड़े लेवल पर इंवेट का आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से किया है। यह इंवेट ‘मिस इंडिया’ जैसा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की युवतियां टेलेंटेड, ब्यूटी विद ब्रेन हैं। भारती तनेजा ने कहा कि हिमाचल में इस तरह के इवेंट करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। ‘दिव्य हिमाचल’  इस चुनौती को स्वीकार कर प्रतिभाओं को मुकाम तक पहुंचा रहा है।

इन्होंने बढ़ाई समारोह की शोभा

टीएमसी। ‘मिस हिमाचल-2019’ के ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाने वाले मुख्यातिथियों तथा विशेष अतिथियों को ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सीएमडी भानु धमीजा तथा प्रधान संपादक अनिल सोनी ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस चंद्र भूषण बरोवालिया, हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल (आईएएस), अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन एवं पयर्टन) राम सुभग सिंह (आईएएस), अतिरिक्त मुख्य सचिव (कार्निक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) आरडी धीमान (आईएएस), प्रधान सचिव (आबकारी एवं कराधान, ट्रांसपोर्ट) जेसी शर्मा (आईएएस), पीसीसीएफ  अजय शर्मा (आईएफएस), आईजी उत्तरी रेंज डा. अतुल फुलझेले (आईपीएस), उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार (आईएएस), पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल (आईपीएस), अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा (आईएएस), चेयरमैन ट्रिब्यूनल कम जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा केके शर्मा, मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट कांगड़ा विशाल तिवारी, डीएसपी कांगड़ा, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस बारस्कोन, संयुक्त निदेशक टांडा कुलतार राणा (एचएएस), जिला पर्यटन अधिकारी मधु चौधरी, जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुदर्शन गुप्ता, प्रिंसीपल टांडा मेडिकल कालेज डा. भानु अवस्थी, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कांगड़ा स्थित धर्मशाला को मंच पर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App